राम रखू रत्तन ( आर. आर. रत्तन)
जन्म
: 09 अगस्त 1946, ग्राम कोटला,
डाकघर चण्डी, तहसील- कसौली, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश- 173206
माता / पिता
: श्रीमती सरजू देवी / श्री गेन्दू राम
शिक्षा : दसवीं, बागवानी में प्रशिक्षण स्वतन्त्रता
संग्राम की घटनाओं एवं स्वतन्त्रता सेनानियों के बलिदान से अत्यधिक प्रेरित,
युवा काल से ही राजनीति में सक्रिय, जिला
कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे, राजनीति में गिरते आदर्शों
और मूल्यों के कारण राजनीति से नाता तोड़ जन चेतना और सामाजिक उत्थान के उद्देश्य
से "भारतीय जन कल्याण दल" की स्थापना की
रुचि : बागवानी में
विशेष रुचि के चलते प्रकृति के प्रति विशेष लगाव, सामाजिक
और राजनैतिक उतार-चढ़ाव पर पैनी नजर रख मनन-चिंतन करना, उन्हें
अपनी रचनाओं में रेखांकित करना।
प्रकाशन : जीवन के रंग काव्य संग्रह
सम्पर्क
: रत्तन जनरल स्टोर, मेन बाजार चण्डी,
डाकघर चण्डी,
तहसील कसौली, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश
दूरभाष : 94591
13304, 97808 89845
मेल : rrrattan1946@gmail.com
0 Comments:
Post a Comment