तुम सुंदर हो
ये महज़ देखा नहीं मैंने
महसूस भी किया है
उस हर पल में
जो हमने संग जिया
उस हर सांस में
जो हमने संग लिया
मैं एक कतरा
तुम इश्क समंदर हो
केवल तन नहीं मन से भी
तुम सुंदर हो
जिन्दगी के वो मोड़ जहां
दिल अकेला होता है
वक्त ने मुझे कई मुसीबतों
में धकेला होता है
वहां तुम ही तो होती हो जैसे
एक शक्ति मेरे अंदर हो
तुम बहुत सुंदर हो
› š
&nb...
Showing posts with label रवींद्र दत्त जोशी. Show all posts
Showing posts with label रवींद्र दत्त जोशी. Show all posts
Saturday, May 27, 2023
Tuesday, May 9, 2023
रवींद्र दत्त जोशी

रवींद्र दत्तजोशीशिक्षा : स्नातक सम्प्रति : व्यवसाय, दवा विक्रेताप्रकाशन / प्रसारण : हिमाचल के पहलेकामेडी शो प्रिंस का पिटारा में लेखक,हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए गायक कुमार साहिल द्वारा गाए गएदो गीत लेखक, साहित्यिक आयोजनों में निरन्तरसहभागिता।...